Lucknow. Sensational incident of killing of elderly priest in Shivpuri of Bakshi Talab, police teams in search of murderers
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पुजारियों की हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है, राजधानी के बक्शी का तालाब इलाके में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब पता चला की पुजारी की ईंट से कूचकर हत्या करके हत्यारे मौके से फरार हो गए, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारों की तलाश में टीमों को लगा दिया है। देररात बीकेटी के शिवपुरी गांव में रण बाबा मंदिर में पुजारी फकीरे दास उम्र 85 वर्ष की हत्या कर दी गई, ग्रामीणों ने लूट के बाद हत्या की आशंका जताई है।
- पुजारी फकीरे दास की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या
- पुजारी की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- आईजी लक्ष्मी सिंह ने घटनास्थल का किया मुआयना
- एसपी ग्रामीण, सीओ और एसएचओ में जांच में जुटे
वहीं कामता प्रसाद ने बताया कि हम लोगों को जब पता चला तो प्रधान की सूचना पर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची, बाबा की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी, चलने-फिरने में भी उनको दिक्कत होती थी।
एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जो लोग वहां सुबह पहुंचे थे उन लोगों से पूछताछ भी की, एसपी ग्रामीण ने बताया कि पुजारी के सिर के पीछे चोट लगी हुई थी, डॉग स्क्वायर्ड और फारेंसिक टीमों ने सबूतों को जुटाया है। मंदिर प्रांगण में मूल्यवान वस्तुएं और दान पात्र में पैसे बरामद हुए हैं, नशे की सामग्री भी बरामद हुई है, हत्यारों की तलाश में टीमों को लगा दिया गया है।
राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र में हत्या की वारदात के बाद आईजी लक्ष्मी सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों और वहां के लोगों से वारदात के बारे में जानकारी ली, आईजी ने बताया कि तीन एंगिल पर पुलिस की टीमें जांच कर रही हैं, प्रथम दृष्टया आपसी वाद-विवाद में हत्या करने की आशंका है क्योंकि वहां पर पुजारी का सामान, भंडारे का सामान और दान पत्र में पैसे मिले हैं।
गांव वालों के मुताबिक मंदिर के पास बनी दुकान खोलने जब लल्ला आया तो उसने सबसे पहले पुजारी बाबा को देखा कि वो बेसुद पड़े थे तो उसने कामता प्रसाद को बताया फिर कामता ने प्रधान को फोन करके बताया। प्रधान ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पुलिस फोर्स आ गई। एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार, सीओ हृदेश कठेरिया और एसएचओ पुलिस फोर्स के साथ हर एंगिल पर जांच कर रहे हैं और लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा है कि घटना का जल्द से जल्द खुलासा करेंगे और हत्यारों को गिरफ्तार करके जेल भेजेंगे।
लखनऊ से मनीष सिंह की रिपोर्ट