LUCKNOW. People of ward 16 of Bakshi Ka Talab are upset over not having a bridge on the canal, complaint from MP, chairman and councilor
लखनऊ । बक्शी का तालाब के वार्ड 16 के बरगदई के निवासियों को आने-जाने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है, आने-जाने के लिए पत्थर के खम्भों को नहर की सफाई के दौरान हटवा दिया गया, जिससे अब लोगों को बड़ी समस्या हो गई है। जान जोखिम में डालकर लोग आते-जाते हैं, बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं को रोजाना एक पत्थर के खम्भे से ही रास्ते को पार करना पड़ता है, जरा सी चूक हो जाए तो नहर पार करने वाला व्यक्ति नहर के अंदर गिर जाए और जो दूसरा रास्ता है वो बहुत लम्बा है करीब 2 किमी मीटर का रास्ता तय करके मुख्यमार्ग पर पहुंचा जाता है।
- बक्शी का तालाब के वार्ड 16 के निवासी परेशान
- बरगदई में नहर पर पुलिया नहीं होने से दिक्कत
- सभासद, चेयरमैन और सांसद से की शिकायत
- शिकायत के बावजूद नहीं हो रही कोई सुनवाई
बरगदई में रहने वाले लोगों ने अपनी परेशानी को सभासद, चेयरमैन और सांसद को बताई पर उन लोगों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी और आज भी ये लोग परेशानियों का सामना करके नहर को पार करते हैं। जहां बीजेपी सबका साथ, सबका विकास की बात करती है तो वहीं बक्शी का तालाब के बरगई के रहने वाले लोग एक अदद पुलिया की मांग कर रहे हैं, पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहां रहने वाली फकरुन निशा ने बताया कि नहर पर पुलिया नहीं होने की वजह से बहुत दिक्कत होती है, छोटे-छोटे बच्चे बड़ी कठिनाई से नहर को पार करते हैं, कोई सामान लाना हो तो बहुत परेशानी हो जाती है।
बरगदई के मोइनुद्दीन सलमानी ने मांग की है कि नहर पर पुलिया का निर्माण हो जाए, जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी न हो, कोई सामान लाना होता है तो बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है, नगर की सफाई के दौरान यहां पर पड़े पत्थरों को हटा दिया गया है, जिससे आने-जाने में बड़ी समस्या हो गई है। सभासद, सांसद और चेयरमैन से हम लोगों ने समस्या बताई पर उन लोगों ने कोई ध्यान नहीं दिया है।
वहीं अनवरी बताती है कि पुलिया नहीं होने के कारण बच्चों को स्कूल जाने के लिए कई किमी का रास्ता ज्यादा तय करना पड़ता है, पुलिया होती तो बच्चों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता, खम्भे पड़े थे तो उससे निकलकर चले जाते थे वो भी हट जाने से दिक्कत बढ़ गई है अगर बच्चे नहर में गिर जाए तो कितनी बड़ी समस्या हो जाएगी।
बुजुर्ग नत्थू ने बताया कि खम्भे हटा जाने से इस पार आने में बड़ी समस्या होती है, एक खम्भा पड़ा है जिससे लोग निकलते है जरा सा चूक जाए तो नहर के अंदर चले जाएंगे। नत्थू कहते हैं कि न बड़ी पुलिया बने कम से कम छोटी ही पुलिया का निर्माण करवा दिया जाए, जिससे यहां पर रहने वालों की समस्या का सामना न करना पड़े, गल्ला लाने में बहुत दिक्कत होती है, यहां से एक ठिलिया भी नहीं निकल पाती है।
वहीं बरगदई के इमरान खान भी पुलिया नहीं होने से परेशानियों को बताते हैं कि यहीं रास्ता पास पड़ता है, खम्भे हट जाने से आने-जाने में बड़ी दिक्कत होती है, बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं की परेशानी को बढ़ा दिया गया है, दूसरा रास्ता जो है उससे बहुत घूमकर जाना पड़ता है। हम लोगों के जानने वाले और रिश्तेदार रास्ता देखकर वापस चले जाते हैं।
गौरतलब है कि नहर पर पुलिया नहीं होने से बक्शी का तालाब के वार्ड 16 के निवासियों की परेशानी बड़ी है, खम्भों के सहारे ये लोग नगर को पार कर लेते थे पर वो भी हट जाने से उनको दूसरे रास्ते से कई किमी चलना पड़ता है। जिम्मेदार लोगों से शिकायत के बाद भी बरगदई के लोगों की समस्या का निस्तारण नहीं हुआ है।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन