LUCKNOW. Defeat teaches us, the one who assimilates wins the same: Congress leader Lalan Kumar
लखनऊ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार ने मकर संक्रांति बक्शी का तालाब के गांवों में ग्रामीणों के साथ मनाई, उन्होंने ग्रामीणों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और सभी की सुख, समृद्धि के लिए कामना की, ललन कुमार ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनको जल्द से जल्द खत्म करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने गांव-गांव जाकर पुराने कांग्रेसियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों का सम्मान भी किया। ललन कुमार का मानना है कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाले हर उस सेनानी का सम्मान हो जिसको लोग भूला चुके हैं।
- ललन कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया
- क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दिए पुरस्कार
- स्वस्थ जीवन के लिए युवाओं को खेलना चाहिए- ललन कुमार
- स्वतंत्रा सेनानियों ने आजादी का सबसे बड़ा तोहफा दिया-ललन
वहीं ललन कुमार ग्राम मंझोरिया में रामानंद यादव ‘नंदी’ के आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में गए जहाँ उन्हें आयोजकों मो सम्मानित किया। फाइनल मैच में मंझोरिया और मामपुर बाना के मध्य रोमांचक मैच में मंझोरिया ने जीत हासिल की। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता और उपविजेता टीम के साथ सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। पिछले 11 वर्षों से आयोजित हो रहे इस क्रिकेट टूर्नामेंट में पहली बार टीम मंझोरिया ने जीत हासिल की। ललन कुमार ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “हार जीत तो प्रकृति का नियम है। हार हमें शिक्षा देती है। इस शिक्षा को जो आत्मसात करता है वही आगे विजयी होता है। स्वस्थ जीवन के लिए युवाओं को अपना खेल जारी रखना चाहिए।
वहीं ग्राम रायपुर राजा में स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्यामलाल यादव के पोते सोनू यादव, स्व. जंगी सिंह के सुपुत्र श्री राम चेत सिंह एवं वरिष्ठ काँग्रेस सदस्य महिपाल यादव को ललन कुमार ने सम्मानित किया। ललन कुमार ने कहा कि – “स्वतंत्रा सेनानियों ने हमें हमारे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा दिया है। इस आजादी को बनाए रखना हमारा धर्म है।“ ग्राम उमरिया के युवाओं को खेलने के लिए बहुत असुविधा होती थी तो उन लोगों ने ललन कुमार से खेलों की किट की मांग की थी, जिसे ललन कुमार ने पूरा कर दिया और युवाओं को क्रिकेट, बैडमिंटन और वॉलीबाल की किट दी। खेलों की किट पाकर युवाओं के चेहरों पर खुशी देखने वाली है, उन लोगों ने ललन कुमार को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
नगर चौगावां गांव में मकर संक्रांति पर आयोजित सांस्कृति कार्यक्रम में पहुंचकर ललन कुमार ने सभी लोगों से मुलाकात की और शुभकामानाएं दी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार ने संगठन सृजन अभियान के तहत बक्शी का तालाब विधानसभा के कठवारा, मंझोरिया, रायपुर राजा, नगर चौगवां और उमरिया गांव का दौरा किया।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन