LUCKNOW Hamara Dal merged into Aam Aadmi Party under the chairmanship of Rajya Sabha MP Sanjay Singh, Yogi remembered after AAP was active in governme
लखनऊ । योगी सरकार की ओर से प्रदेश के जर्जर विद्यालयों का कायाकल्प कराने के आदेश पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सवाल उठाया, पूछा, चार साल में सरकारी स्कूलों की याद सरकार को क्यों नहीं आई? प्रदेश कार्यालय पर पार्टी की ओर से जारी 'सेल्फी विद सरकारी स्कूल' अभियान की सफलता बताने के साथ हमारा दल के विलय की जानकारी दी। हमारा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वदेश कोरी ने आप में विलय की घोषणा की।
- हमारा दल का आम आदमी पार्टी में विलय
- सांसद संजय सिंह की अध्यक्षता में हुआ विलय
- आप सांसद संजय सिंह का योगी सरकार पर वार
- 'आप के सक्रिय होने पर याद आए योगी को सरकारी स्कूल'
संजय सिंह ने कहा, आम आदमी पार्टी कहती आई है हम राजनीति करने नहीं, बल्कि इसे बदलने आए हैं। यूपी मॉडल का गुणगान करने वाले योगी सरकार के मंत्री शिक्षा के मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती देकर भाग खड़े हुए। मनीष सिसोदिया सरकारी स्कूल देखने गए तो उन्हें रोक दिया गया। प्रदेश भर में हमारे विधायकों के साथ यही किया गया। सह प्रभारी बिजनौर में झोपड़ी में चल रहे सरकारी स्कूल को देखने गए तो पुलिस लगाकर रोका गया। पूछा क्या यूपी के सरकारी स्कूल भूतिया महल हो गए हैं, जो उन्हें देखने और उनकी फोटो खींचने से रोका जा रहा है।
चार साल बाद सरकारी स्कूलों के कायाकल्प की बात को सरकार की नौटंकी बताते हुए कहा- स्वेटर, मिड डे मील और भवन के नाम पर भारी घोटाले हुए हैं। सारे राजफाश होने तक आम आदमी पार्टी का अभियान जारी रहेगा। हर मां-बाप बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का सपना देखता है। ऐसा स्कूल जहां एसी कमरे में हों, स्विमिंग पूल हो। मगर, इस सरकार में स्कूलों की हालत बद से बदतर हुई है। उन्होंने दलित, वंचित, शोषित वर्ग की लड़ाई लड़ने वाले हमारा दल के पार्टी में विलय की घोषणा करने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वदेश कोरी का स्वागत किया।
बसपा और कांग्रेस से लखनऊ पूर्वी सीट से चुनाव लड़ चुके स्वदेश कोरी ने दलितों के हक की लड़ाई के लिए संजय सिंह को सच्चा सिपाही बताया। कहा, कथनी करनी में भेद न करने वाली आम आदमी पार्टी ने दलितों को सही मायने में सम्मान देने का काम किया है।
इस मौके पर आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी, प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन सरभजीत सिंह मक्कड़, हमारा दल के उपाध्यक्ष रामप्रसाद रसिक, प्रदेश अध्यक्ष देवल कुमार, जिलाध्यक्ष रायबरेली जगमोहन कोरी, बाराबंकी हेमंत कुमार लखनऊ नीलम आर्य सहित विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन