Lucknow. Losing and winning is part of life, where victory is an achievement and defeat is a lesson - Congress leader Lalan Kumar
लखनऊ । बक्शी का तालाब विधानसभा में उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार ने विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और ग्रामीणों की परेशानियों से रूबरू हुए, कुम्हरावां, चंदनापुर, रमपुरवा, अर्जुनपुर, इटौंजा और नौरंगपुर में कई कार्यक्रमों में भी शिरकत की। रमपुरवा में 'प्रथम विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट' में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचकर ललन कुमार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उनका उत्साहवर्धन करते हुए ललन कुमार बोले कि वो लोग भाग्यवान है जिन्हें खेलने का मौका मिलता है। आप सभी अच्छा खेलें एवं भविष्य में आगे बढ़ें।
- जीत एक उपलब्धि है और हार एक सबक- ललन कुमार
- भाग्यवान लोगों को खेलने का मौका मिलता है- ललन कुमार
- प्रतियोगिता जीवन की कठिनाइयों से लड़ना सिखाती है- ललन
- ललन कुमार ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
चंदनापुर में 'चंदनापुर क्रिकेट टूर्नामेंट' में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचकर ललन कुमार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि “खेल में प्रतियोगिता जीवन की कठिनाइयों से लड़ना सिखाती है।“ अर्जुनपुर क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच को ललन कुमार ने देखा और विजेता टीम रही रामपुर बेहड़ा, उपविजेता टीम देवरी रुखारा को पुरस्कृत किया। क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक हिमांशु सिंह, मोहम्मद चांद, सहयोगी गौरव सिंह, अमित सिंह, पवन शुक्ला अनिल सिंह आदि मौजूद रहे। ललन कुमार ने बधाईयां देते हुए कहा कि “हार-जीत जीवन का हिस्सा है। जहाँ जीत एक उपलब्धि है तथा हार एक सबक।“ ललन कुमार ने अर्जुनपुर में बच्चों को चॉकलेट भी वितरित की।
इटौंजा में 29वीं प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी क्रिकेट प्रतियोगिता में ललन कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए, खिलाड़ियों से मुलाकात करके उनका उत्साहवर्धन किया और उनके साथ क्रिकेट भी खेला, ललन कुमार ने आयोजकों के कार्यों को भी सराहा है, पिछले 28 सालों से लगातार लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है, जिसमें अन्य शहरों से भी टीमें हिस्सा लेती है। नौरंगपुर में आयोजित भंडारे में ललन कुमार ने भगवान के दर्शन करने के बाद भंडारा प्रबंधन को अपना सहयोग दिया।
गौरतलब है ललन कुमार बक्शी का तालाब विधानसभा के युवाओं को खेलों का प्लेटफार्म दे रहे हैं, जिससे खेल में युवा अपना कैरियर बना सकें, टूर्नामेंट में पहुंचकर ललन कुमार खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हैं उनके साथ खेलते भी हैं और खिलाड़ियों को सहज स्थिति का एहसास कराते हैं। वहीं ग्रामीणों को परेशानियों से निकालने का काम ललन कुमार और टीम का निरंतर जारी है, जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का सिलसिला चल रहा है। ललन कुमार इसी तरह ग्रामीणों की मदद कर रहे हैं जिसके कारण उनके और उनके काम चर्चा का विषय बने हुए हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन