मुंबई। दक्षिण अफ्रीका में वन-डे और टेस्ट सीरीज़ हारने के बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए वन-डे और टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। ये दौरा जनवरी-...

गंभीर फिर टीम से बाहर
सबसे चौंकाने वाली बात ये है रही कि फर्स्ट क्लास में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे गौतम गंभीर को एक बार फिर टीम में जगह नहीं मिली है। पिछले मैच में ही गंभीर ने 54 रन ठोके हैं। इससे पहले भी गौतम गंभीर रणजी में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। हालांकि गंभीर ने कहा है कि वो टीम में न चुने जाने से निराश नहीं हैं।
टीम में नए चेहरे
टीम इंडिया में एक बार फिर युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है ईश्वर पांडे को वनडे और टेस्ट दोनों टीम में जगह मिली है। जबकि स्टुअर्ट बिन्नी भी वन-डे में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। हालांकि वरुण एरॉन भी एक बार फिर वापसी कर रहे हैं।
टेस्ट टीम |
वन-डे टीम |
एम एस धोनी (कैप्टन)
शिखर
धवन
रोहित
शर्मा
विराट
कोहली
अजिंकया
रहाने
अंबाती
रायुडू
सुरेश
रैना
आर
एश्विन
रविंद
जाडेजा
भुवनेश्वर
कुमार
मोहम्मद
शामी
इशांत
शर्मा
अमित
शर्मा
इश्वर
पांडे
स्टुवर्ट
बिन्नी
वरुण
एरॉन
|
एम एस धोनी कैप्टन
शिखर
धवन
मुरली
विजय
चेतेश्वर
पुजारा
विराट
कोहली
रोहित
शर्मा
अजिंकया
रहाने
रविंद्र
जाडेजा
ज़हीर
ख़ान
मोहम्मद
शामी
इशांत
शर्मा
अंबाती
रायुडू
भुवनेश्वर
कुमार
आर अश्विन
उमेश यादव
रिद्धिमन साहा
ईश्वर पांडे
|