नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल भले ही गाड़ी बंगला लेकर आम आदमी से ख़ास की डगर पर जाते दिख रहे हों लेकिन भ्रष्टाचार को लेकर उनकी मुहिम जारी है ...
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल भले ही गाड़ी बंगला लेकर आम आदमी से ख़ास की डगर पर जाते दिख रहे हों लेकिन भ्रष्टाचार को लेकर उनकी मुहिम जारी है और इसी के तहत उन्होंने दिल्ली पुलिस 40 वरिष्ठ अधिकारियों को दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) में ट्रांसफ़र करने के लिए कहा है। ये एक बड़ा क़दम है जिससे ACB को सरकारी दफ़्तरों में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ काम करने के लिए मज़बूती मिलेगी।

ACB में एसीपी, इंसपेक्टर और सब इंसपेक्टर के कई पद खाली हैं, जिससे ACB एक तरह से भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए पंगु है। मौजूदा वक़्त में सिर्फ 2 एसीपी और 11 इंसपेक्टर हैं जिनके ज़िम्मे पूरी दिल्ली के सरकारी दफ़्तरों में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का काम है। जबकि ACB में कुल 9 एसीपी और 30 इंसपेक्टरों की जगह है। यानी अब तक महज़ 33% कर्मचारियों के भरोसे पूरी दिल्ली में भ्रष्टाचार दूर किया जा रहा था जिसे अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मज़बूत करने की पहल की है।
दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग ने पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों की ज़रुरत को लेकर चिट्ठी लिखी है जिसके बाद से दिल्ली पुलिस उन अफ़सरों को जुटाने में जुटी हुई है जिन्हें ACB में स्थानान्तरित किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक इस पर मौखिक तौर पर बुधवार को ही अरविंद सरकार की ओर से पहल की गई थी। सतर्कता विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक 7 एसीपी, 19 इंसपेक्टर और 15 सब इंसपेक्टर के ACB में ट्रांसफर करने की मांग की गई है।
आपको बता दें कि ACB दिल्ली पुलिस की ही एक ब्रांच है जिसके मुखिया सामान्यत: एक IAS अफ़सर होते हैं और ACB सीधा दिल्ली सरकार को रिपोर्ट करती है।