CM Akhilesh Yadav calls meeting
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अंदर सरगर्मी अपने चरम पर है. जैसा की खबरज़ोन ने कल ही खबर दी थी कि समझौते के एक फार्मूले पर मुलायम सिंह विचार कर रहे हैं, लगता है उसका वक़्त अब नज़दीक आ गया है. खबरज़ोन के विश्वस्त सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताविक अखिलेश यादव कभी भी अपने इस्तीफे की पेशकश कर सकते है.
जैसा कि खबरज़ोन कल ही एक जानकारी साझा की थी कि दोनों गुटों के बीच समझौते का एक सुपरहीट फार्मूला तैयार किया गया है. जिसमे राज्यसभा के एक सदस्य सुरेंद्र नागर जो कुछ दिनों पहले ही बसपा से सपा में आये थे उन्हें राज्यसभा की सदस्यता से कुर्बानी देनी पड़ सकती है,

गौरतलब हो कि जैसा खबरज़ोन ने कल ही सूत्रों के हवाले से बताया था कि शिवपाल को केंद की राजनीति में भेज कर उत्तर प्रदेश सपा की बागडोर और सरकार की लगाम अखिलेश के हाथ दे दी जाएगी. दरअसल यहाँ ऐसा माना जा रहा है कि अखिलेश विधायकों की संख्या बल दिखा कर अपनी ताक़त दर्शाने के साथ इस्तीफे कर कुर्बानी की एक मिसाल पेश करेंगे. जिसे शिवपाल ठुकरा कर अपने सुपरहीट फार्मूले पर पार्टी काम करेगी, जिसके बारे में कल ही खबरज़ोन अवगत करा चूका है.
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर फॉलो करें