हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में नांदेड़ से बंगलुरू जा रही नांदेड़ एक्सप्रेस में देर रात आग लग दई। अब तक जो ख़बर मिल रही है उसके म...
इस ट्रेन को सुबह 6.10 बजे बंगलुरू पहुंचना था लेकिन रास्ते में प्रशांति निलायम के करीब ट्रेन की एक एसी बोगी में आग लग गई। मौक़े पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग को काबू में कर लिया लेकिन तब तक 23 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोगों को ज़ख़्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेलवे के सूत्रों के मुताबिक ड्राइवर ने 4.20 बजे कोथाचेरवू स्टेशन के पास ट्रेन रोक दी थी, जब उसे B1 बोगी में आग दिखी। रेलवे ने पुष्टि की है कि 2 बच्चों समेत 23 लोगों की मौत हुई है हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि मरनेवालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि थर्ड एसी में अमूमन 64 से 72 लोग सवार होते हैं।
बताया जा रहा है कि आग एसी बोगी में शॉर्ट सर्किट की वजह से सुबह करीब 3.20 बजे लगी।
प्रधानमंत्री ने घटना पर शोक जताते हुए राज्य सरकार और रेलवे को निर्देश दिया है कि वो राहत और बचाव कार्य में पीड़ितों की हर संभव मदद करें।
प्रधानमंत्री ने घटना पर शोक जताते हुए राज्य सरकार और रेलवे को निर्देश दिया है कि वो राहत और बचाव कार्य में पीड़ितों की हर संभव मदद करें।
PM talks to Railway Minister, Mallikarjun Kharge to enquire about action being taken for rescue and relief work at AP train accident site.
— Dr Manmohan Singh (@PMOIndia) December 28, 2013
PM directs Railways and State govt authorities to extend all possible help to the victims in rescue and relief operations. #TrainAccident
— Dr Manmohan Singh (@PMOIndia) December 28, 2013
PM expresses shock and grief at the loss of lives in the train accident in Andhra Pradesh.
— Dr Manmohan Singh (@PMOIndia) December 28, 2013
हैदराबाद हेल्पलाइन नंबर: 040-23310680बंगलुरू हेल्पलाइन नंबर: 080-22354108, 22259271