Someone shared this video with me...it will surely make every Chaiwala proud! Narendra Modi on Twitter
नई दिल्ली। देश में अब कौन बनेगा पीएम की बहस तेज़ हो चुकी है और राजनीतिक दल भी इसे लेकर अपनी रणनीतियों को बनाने में जुटे हुए हैं। इस बीच में नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर के एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो यूं तो बीजेपी का एड है लेकिन इसमें दिलचस्प बात ये है कि मोदी को चायवाला के तौर पर ही प्रमोट किया जा रहा है।
हाल ही मोदी के चायवाला होने को लेकर राजनीतिक हमले हुए थे और दिसम्बर के शुरुआती हफ़्ते में तो दिग्विजय सिंह ने अप्रत्याशित तौर पर कह दिया था कि देश का प्रधानमंत्री एक चायवाला भी बन सकता है। बीजेपी ने अब इसी चायवाला की तर्ज पर विज्ञापन बनाकर आम आदमी को टार्गेट करने की कोशिश की है।
विज्ञापन में दिखाया जा रहा है कि चायवाला ही है उपायवाला। आप भी देख सकते हैं ये विज्ञापन
Someone shared this video with me...it will surely make every Chaiwala proud! http://t.co/NYEoitTUGM
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2013