वडोदरा। ये गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा। गुजरात के मुख्यमंत्री ने वडोदरा में एकता की दौड़ यानी ' रन फॉर यूनिटी ' क...
वडोदरा। ये गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में
दर्ज होगा। गुजरात के मुख्यमंत्री ने वडोदरा में एकता की दौड़ यानी 'रन
फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई और इसी के साथ पूरे देश में
शुरू हो गई एक रिकॉर्डतोड़ दौड़। मोदी के लिए ये दिन भारत की ताक़त, इसकी विविधता
में एकता का गुण याद करने का दिन रहा।
सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर गुजरात
में बननेवाली उनकी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा को केंद्र में रखकर पूरे देश को एक
साथ जोड़नेवाली आयोजित इस दौड़ को हरी झंडी देने से पहले नरेंद्र मोदी ने कहा कि
सरकार पटेल ने 565 रियसतों को जोड़ा था, गुजरात भी उन्हीं के नक्शे क़दम पर आगे
बढ़कर एकता, सुशासन और स्वराज की बदौलत आगे बढ़ा है।
भारत देश विविधता के देश है और यही हमारी ताकत है। एकता के इस काम को राजनीति से जोड़कर न देखा जाए। सरदार पटेल ने पूरे देश को टूटने से बचाया था। - नरेंद्र मोदी
रन फॉर यूनिटी या रन फॉर राजनीति
बीजेपी ने इस पूरे आयोजन की ज़िम्मेदारी संभाल
रखी है और पूरे देश में अलग-अलग जगहों पर सुबह-सुबह बीजेपी नेताओं ने मोर्चा
संभाला। दिल्ली में राजनाथ सिंह और अरुण जेटली ने दौड़ को हरी झंडी दी तो मुंबई
में पूनम महाजन ने मोर्चा संभाला। कोलकाता में स्मृति इरानी ने तो अहमदाबाद में लाल
कृष्ण आडवाणी ने हरी झंडी दिखाई।
नरेंद्र मोदी ने 182 मीटर ऊंची सरदार बल्लभ भाई पटेल की लोहे की
मूर्ति के लिए पूरे देश से लोहा मांगा है और इसी के मद्देनज़र ये दौड़ आयोजित की
गई ताकि इसके बाद गांव-गांव में जाकर लोगों से लोहा मांगा जा सके। इसे एक तरह से
सियासत में वोट मांगने से जोड़ा जा रहा है। ये नरेंद्र मोदी की लोकसभा चुनावों के
लिए फिल्डिंग हो सकती है जो न केवल पूरे देश में उनकी लोकप्रियता को थोड़ा और आगे
ले जाएगी बल्कि मोदी चाहते हैं कि इसी बहाने पार्टी में सबकुछ ठीक हो जाए और
बीजेपी में सब मोदीफिकेशन को कबूल करते हुये जान जाएं कि 2014 के लिए मोदी काम किस
तरह से करनेवाले हैं। ये एक तरह से मोदी स्टाइल का प्रचार है जो पार्टी के लिए भी
है और देश की सियासी कौम के लिए भी।