नई दिल्ली। दिल्ली में पहले ही दिन आम आदमी पार्टी ने काम शुरू करते हुए 9 आईएएस अफ़सरों को तबादला कर दिया। जिसमें जल बोर्ड के मुख्य कार्यक...
नई दिल्ली। दिल्ली में पहले ही दिन आम आदमी पार्टी ने काम शुरू करते हुए 9 आईएएस अफ़सरों को तबादला कर दिया। जिसमें जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ भी शामिल हैं। अरविंद ने शपथ ग्रहण के बाद रामलीला मैदान के मंच से कहा था दिल्ली में कुछ अफ़सरों को छोड़कर अधिकतर अफसर ईमानदार हैं। ऐसे में ये माना जा रहा है कि इन 9 अधिकारियों पर सीएम की कुर्सी संभालने से पहले ही अरविंद की नज़र थी।
9 अफ़सरों में जल बोर्ड के सीईओ के अलावा वित्त सचिव, ऊर्जा सचिव भी शामिल हैं। दिल्ली जल बोर्ड की सीईओ देवश्री मुखर्जी की जगह ले रहे हैं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विजय कुमार। जबकि देवश्री को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में मुख्य प्रबंध निदेशक बनाया गया है। ऊर्जा सचिव आर के वर्मा को उच्च शिक्षा विभाग में सचिव के तौर पर भेजा गया है, वर्मा दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड के सीएमडी और प्रगति पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष भी थे, अब उन्हें वे प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के प्रभार में भी रहेंगे। उनकी जगह परिवहन सचिव पुनीत गोयल को ऊर्जा सचिव नियुक्त किया गया है। और परिवहन सचिव का अतिरिक्त कार्यभार विकास विभाग में प्रधान सचिव-सह-आयुक्त अरविंद रे को सौंपा गया है। वित्त सचिव एमएम कुट्टी को समाज कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रधान सचिव के तौर पर स्थानान्तरित किया गया है। कुट्टी पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के प्रधान सचिव भी थे। गृह सचिव अर्चना अरोड़ा को वित्त विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं उच्च शिक्षा सचिव राजेंद्र कुमार को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है।
अरविंद ने कैबिनेट की बैठक के बाद कहा है कि पानी पर सोमवार को फ़ैसला ले लिया जाएगा और बिजली पर मंगलवार या बुधवार तक। इस लिहाज़ से ये ट्रांसफ़र अहम हैं।