corruption increased in congress reason
कोलकाता। नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन के मुताविक कांग्रेस में नेतृत्व की ज़बरदस्त कमी है जिसका खामियाज़ा उन्हें पिछले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ा। लोगों ने कांग्रेस से जो अपेक्षा की थी, वह पूरी नहीं हुई। देश में कांग्रेस के लिए नापसंदी का माहौल है, इसलिए पार्टी विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी.
उन्होंने यहां एक स्थानीय टीवी चैनल से कहा कि कांग्रेस में नेता का अभी तक निर्णय नहीं हुआ और अच्छे नेतृत्व के लिए उन्हें जनता को बताना होगा कि उनका नेता कौन है, उनकी क्या राय है? नेता को जनता के सामने पेश किये बिना राजनीतिक लड़ाई संभव नहीं है। साथ ही उन्हें एक रणनीति रखनी होगी. क्यूंकि सिर्फ चुनाव वायदों पर नहीं जीते जाते.
अमर्त्य सेन ने आगे कहा कि कांग्रेस अपने शासन काल में भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगा सकी साथ ही कांग्रेस में कौन नेता है और किसे क्या बयान देना है, यह भी तय नहीं है। कोई भी नेता कहीं भी और कुछ भी बयान दे देता है, जिससे कांग्रेस की छवि पर असर पड़ता है। कांग्रेस के UPA सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार व महंगाई काफी बढ़ी है और इसे नियंत्रित करने के लिए पार्टी ने कुछ नहीं किया। जिसके कारण जनता इनसे नाराज़ हैं।
कांग्रेस