नई दिल्ली। शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद अरविंद केजरीवाल ने काम करना शुरू कर दिया। पहले मंत्रालयों का बंटवारा किया गया, उसके बाद मंत्रियो...
नई दिल्ली। शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद अरविंद केजरीवाल ने काम करना शुरू कर दिया। पहले मंत्रालयों का बंटवारा किया गया, उसके बाद मंत्रियों को सहयोग के लिए अधिकारियों की भी नियुक्ति कर दी गई है।
शिक्षा, उच्च शिक्षा, शहरी विकास, पीडब्लूडी समेत 6 मंत्रालयों की ज़िम्मेदारी संभाल रहे मनीष सिसोदिया का सहयोग करेंगे अतिरिक्त आयुक्त (व्यापार और कर) सी अरविंद
क़ानून, पर्यटन समेत 4 विभागों को देख रहे सोमनाथ भारती के साथ बिनय भूषण (जनरल मैनेजर, दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम) को लगाया गया है
स्वास्थ्य, उद्योग और गुरुद्वारा चुनाव मंत्री सत्येंद्र जैन को मदद करेंगे विशेष आयुक्त (व्यापार और कर) पी के पांडा
महिला एवं बाल विकास मंत्री राखी बिड़ला का साथ देंगे अतिरिक्त निदेश (शिक्षा) डी वर्मा
एससी/एसटी, रोज़गार, विकास और श्रम मंत्रालय देख रहे गिरीश सोनी का साथ देंगे अतिरिक्त सचिव (शहरी विकास) सी उदय कुमार
परिवहन, पर्यावरण, चुनाव, खाद्य और वितरण तथा सामान्य प्रशासन विभाग देख रहे सौरभ भारद्वाज को जी सुधाकर (डीआईजी, तिहाड़ केंद्रीय जेल) का साथ मिला है
और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख्य सचिव होंगे राजेंद्र कुमार जो 1989 बैच के आईएएस अफसर हैं।
शिक्षा, उच्च शिक्षा, शहरी विकास, पीडब्लूडी समेत 6 मंत्रालयों की ज़िम्मेदारी संभाल रहे मनीष सिसोदिया का सहयोग करेंगे अतिरिक्त आयुक्त (व्यापार और कर) सी अरविंद
क़ानून, पर्यटन समेत 4 विभागों को देख रहे सोमनाथ भारती के साथ बिनय भूषण (जनरल मैनेजर, दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम) को लगाया गया है
स्वास्थ्य, उद्योग और गुरुद्वारा चुनाव मंत्री सत्येंद्र जैन को मदद करेंगे विशेष आयुक्त (व्यापार और कर) पी के पांडा
महिला एवं बाल विकास मंत्री राखी बिड़ला का साथ देंगे अतिरिक्त निदेश (शिक्षा) डी वर्मा
एससी/एसटी, रोज़गार, विकास और श्रम मंत्रालय देख रहे गिरीश सोनी का साथ देंगे अतिरिक्त सचिव (शहरी विकास) सी उदय कुमार
परिवहन, पर्यावरण, चुनाव, खाद्य और वितरण तथा सामान्य प्रशासन विभाग देख रहे सौरभ भारद्वाज को जी सुधाकर (डीआईजी, तिहाड़ केंद्रीय जेल) का साथ मिला है
और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख्य सचिव होंगे राजेंद्र कुमार जो 1989 बैच के आईएएस अफसर हैं।