नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार बनाने के बाद अब आम आदमी पार्टी बाकी राज्यों में कमर कस रही है। लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्...
नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार बनाने के बाद अब आम आदमी पार्टी बाकी राज्यों में कमर कस रही है। लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने राहुल गांधी को चुनौती देने के बाद अब नरेंद्र मोदी को चुनौती दे डाली है।
कुमार अमेठी से राहुल गांधी के ख़िलाफ़ खड़े होने का ऐलान कर चुके हैं और अब उन्होंने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी को ललकारा है कि दम है तो वो भी आएं और अमेठी से चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा कि “मैं वंशवाद की राजनीति को चुनौती देने अमेठी जा रहा हूं। मैं नरेंद्र मोदी जी से अपील करता हूं कि वो अपने एक घंटे के भाषण में 50 मिनट शहजादे के बारे में बोलते हैं तो वो आएं और अमेठी से उनके ख़िलाफ़ खड़े हों। मैं, राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी अमेठी में दो-दो हाथ करते हैं, देखते हैं कौन जीतता है।”
राजनाथ सिंह का नाम लेते हुए कुमार ने कहा कि बीजेपी के अध्यक्ष पूर्वांचल से आते हैं और चुनाव लड़ते हैं ग़ाज़ियाबाद से, वो क्यों नहीं राहुल के ख़िलाफ़ खड़े होते। वंशवाद को लेकर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में वीके मल्होत्रा के बेटे को हराया, मोदी बताएं कि वो वंशवाद के ख़िलाफ़ हैं तो उसके लिए कहां अच्छे कैंडिडेट उतार रहे हैं।
विश्वास ने वंशवाद को लेकर पार्टियों पर निशाना साधा कि ये अपनी बहु-बेटियों-बेटों को जिताने के लिए सांठ-गांठ कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज के ख़िलाफ़ खड़े होनेवाले कांग्रेसी की ट्रेन छूट जाती है, मुलायम सिंह की बहू चुनाव लड़ती हैं तो बीजेपीवाले की बस छूट जाती है। उन्होंने नरेंद्र मोदी को चुनौती गी और कहा कि “मोदी जी गांधी परिवार पर आरोप लगाते हैं कि उस परिवार ने देश को बर्बाद कर दिया, तो वो बताएं कि उस खानदान के ख़िलाफ़ वो किसे उतार रहे हैं।”
उन्होंने गडकरी को भी चुनौती दे दी और कहा कि नरेंद्र मोदी या तो राहुल के ख़िलाफ़ सीट को छोड़ दें, या ख़ुद आ जाएं, या गडकरी को ही भेज दें जो आम आदमी पार्टी को चिल्लर कहते रहते हैं।