बुलंदशहर । "आप" के प्रवक्ता डॉ. कुमार विश्वास के भाई डॉ. विकास शर्मा के ऊपर कुछ छात्रों ने धोखाधारी का आरोप लगाया है । डॉ. व...
बुलंदशहर। "आप" के प्रवक्ता डॉ. कुमार विश्वास के भाई डॉ. विकास शर्मा के ऊपर कुछ छात्रों ने धोखाधारी का आरोप लगाया है। डॉ. विकास शर्मा बुलंदशहर स्थित डीएवी कॉलेज में अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष हैं। छात्रों का आरोप है कि उनके 60% अंक होने के बावजूद उन्हें कॉलेज में दाखिला नहीं दे रहे हैं जबकि हाल ही में छात्र संघ के अध्यक्ष बने शशिपाल जिसके मात्र 52% अंक थे उन्हें दाखिला दे दिया। छात्रों का यहाँ तक कहना है कि जब वो डॉ. विकास शर्मा के पास इसकी शिकायत ले कर गए तो उन्हें जाति सूचक शब्द कह के उनसे अभद्रता की गयी।
वैसे बुलंदशहर पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है और बताया जाता है कि अगर मामला सही पाया गया तो रिपोर्ट भी दर्ज की जाएगी। लेकिन डॉ. विकास शर्मा इन सभी आरोपों को नकारते हुए सारा दोष कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य रानी बाला गौड़ पर डाल रहे हैं। उनका कहना है कि रानी बाला गौड़ किसी राजनीति के तहत छात्रों को बरगला रही हैं। मेरा कभी किसी छात्र के साथ कोई विवाद नहीं हुआ है, मैं बस राजनीति का शिकार हो रहा हूँ।