लखनऊ। एक तरफ नरेन्द्र मोदी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर "रन फॉर यूनिटी" किया । वही दूसरी ओर राष्ट्री...
लखनऊ। एक तरफ नरेन्द्र मोदी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर "रन फॉर यूनिटी" किया। वही दूसरी ओर राष्ट्रीय लोक दल सांसद जयंत चौधरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ लौह पुरुष को श्रद्धांजलि देने के बाद मथुरा के शेरगढ़ से जनसमस्याओं को लेकर पदयात्रा शुरू की। यह यात्रा कोसीकलां तक जाएगी। जयंत चौधरी की इस पदयात्रा में चीनी मिलों से जुड़ी गन्ना किसानों की समस्याएं, एक्सप्रेस-वे पर बाजना कट जैसी जनसमस्याएं मुद्दा बनाया गया है।
अभी बीते अगस्त में सांसद जयंत चौधरी ने एक और पद यात्रा की थी। जिसमे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच का निर्माण, छोटे राज्य निर्माण और जाट आरक्षण को मुख्य मुद्दा बना कर सपा सरकार को घेरने की कोशिश की गयी थी। अब देखना ये है कि इन सब के कारण सपा सरकार के सेहत पर कितना असर पड़ता है और आने वाले लोकसभा चुनाव में ऐसी पद यात्राओं से रालोपा को कितना फायदा पहुँचता है।