बिहार के एक प्रतिभान छात्र ने नए डिवाईस का अविष्कार किया है । जो आपके कार या मोटरसायकिल को एक मिस्ड कॉल में लॉक और अनलॉक करेगी । ...
बिहार के एक प्रतिभान छात्र
ने नए डिवाईस का अविष्कार किया है। जो आपके कार या मोटरसायकिल को एक मिस्ड कॉल में लॉक और अनलॉक करेगी। बिहार के छपरा जिले का अनुजय प्रताप सिंह ये कमाल कर दिखाया है। इस डिवाइस से बाइक, कार या कोई और उपकरण बस मिस्ड कॉल से लॉक किया जा सकता है
और डिवाइस डिकोड भी नहीं हो सकता है। साथ ही इनका लोकेशन भी पता लगाया जा सकता है। साथ ही एक बड़ी बात कि महंगे डिवाइस के सामने इसकी लागत महज पांच सौ से सात सौ
रूपये तक है।
अनुजय का दावा है कि
मार्केट में अब तक जितने जीएसएम डिवाइस मार्केट में उपलब्ध हैं, उनमे माइक्रो
कंट्रोलर और मॉडेम हैं। जिस कारण वो काफी महंगे हैं और उनमे मिस्ड कॉल की सुविधा भी नहीं है। साथ ही इसमें एसएमएस भेजना पड़ता है और हर एसएमएस का पैसा भी खर्च होता है। सामान्यतः मार्केट में उपलब्ध डिवाइस की कीमत 1500 रूपये से लेकर 5000 रूपये
तक है। जबकि लोकेशन बताने वाली डिवाइस की कीमत 5000 रूपये से लेकर 20000 रूपये है। इन सब के मुकाबले अनुजय की डिवाइस हर किसी के बजट के अनुकूल है।