ढाका में बंग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बंग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) देश की 20 दूसरी विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर 5 जनवरी को होने...
ढाका में बंग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बंग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) देश की 20 दूसरी विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर 5 जनवरी को होनेवाले आम चुनावों को रोकने की मांग कर रही हैं। इसी के मद्देनज़र पूरे बंग्लादेश में तनाव बना हुआ है, रविवार को जब BNP के कार्यकर्ता अपनी नेता खालेदा ज़िया को नज़रबंद करने के खिलाफ़ सड़कों पर उतरी तो विपक्षी पार्टी और सत्ता पक्ष की पार्टी के कार्यकर्ताओं में पथराव शुरू हो गया और सत्ता पक्ष के कार्यकर्ता विरोधियों को खदेड़ते हुए सुप्रीम कोर्ट के परिसर तक पहुंच गये। जहां महिलाओं को भी नहीं बख़्शा गया। एक महिला वकील को जब उपद्रवी पीट रहे थे तो इस फोटोजर्नलिस्ट ने उसे बचाया।
New Age के इस फोटोजर्नलिस्ट सैनुअल हक़ को हमारा सलाम