Portugal and Real Madrid forward Cristiano Ronaldo was named the world's best footballer for the second time on Monday, preventing his great rival Lionel Messi from winning the award for a fifth year in a row.
ज़्यूरिक। पुर्तगाल और रीयल मैड्रिड के फॉरवर्ड फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दूसरी बार दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर घोषित किया गया है। सोमवार को उन्होंने लियोनल मेसी को लगातार 5वीं बार अवार्ड जीतने से रोक दिया ।
अर्जेंटिना के मेसी को साल के अंत में बार्सिलोना में चोट लग गई थी और बायर्न मुनिक के फ्रेंचमैन फ्रैंक राईबरी भी फीफा बैलन डी ऑर के नाम से मशहूर इस अवार्ड के लिए रेस में थे।
बायर्न म्यूनिक टीम के चैंपियन्स लीग, बंडेसलीगा और जर्मन कप में जीत दर्ज करने पर टीम के कोच जप हैकिंस को कोच ऑफ़ द ईयर का अवार्ड दिया गया। रोनाल्डो को साल 2008 में फीफा फुटबॉलर ऑफ द ईयर चुनाव गया था। इसके बाद से मेसी लगातार 4 बार ये अवार्ड हासिल कर चुके हैं।
हालांकि पिछले सीज़न में रोनाल्ड ने कोई ख़ास टाइटल नहीं जीता लेकिन वो लगातार गोल दागते रहे थे। 28 साल के रोनाल्डो ने इस सीज़न में रीयल मैड्रिड के लिए 20 गोल दागे जबकि चैंपिंयंस लीग में 9 बार नेट में फुटबॉल को भेजा।