ढाका। बुधवार को बांग्लादेश में एक हिंदू मंदिर में उपद्रव मचाया गया और उसमें आग लगा दी गई। चुनावों के बाद यहां अल्पसंख्यकों पर हमलों का...
ढाका। बुधवार को बांग्लादेश में एक हिंदू मंदिर में उपद्रव मचाया गया और उसमें आग लगा दी गई। चुनावों के बाद यहां अल्पसंख्यकों पर हमलों का सिलसिला जारी है। नेत्रकोना ज़िले के काली मंदिर में सुबह कुछ उपद्रवी घुस गये और वहां आग लगा दी।
यहां के एक अख़बार द डेली स्टार न्यूज़पेपर ने ज़िले के एएसपी दलवर हुसैन के हवाल से ख़बर दी है कि स्थानीय लोगों को इस आग को बुझाने में 45 मिनट लगे। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को ही कहा था कि वो अल्पसंख्यकों पर हमला करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई करेंगी, इसके एक दिन बाद ही ये घटना घटी है।
बांग्लादेश में 5 जनवरी को चुनावों के साथ ही कई ज़िलों में हिंदूओं के घरों और दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है। राजशाही, दिनाजपुर, ठाकुरगांव, लालमोनीरहाट और जेसौर में पहले ही कई हमले हो चुके हैं।
इसी बीच में पुलिस ने जमात-ए-इस्लामी के नेता को कई इलाकों में हिंसा फ़ैलाने के आरोप में उत्तरी बोगरा से गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक मोजम्मेल हक़ ने बताया कि जमात के 11 कार्यकर्ताओं को भी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है।