लखनऊ। रविवार को अमेठी में आम आदमी पार्टी की तरफ़ से रैली करने पहुंचे कुमार विश्वास पर जो हमला हुआ था उसे लेकर विश्वास ने फेसबुक के माध्यम...

लखनऊ। रविवार को अमेठी में आम आदमी पार्टी की तरफ़ से रैली करने पहुंचे कुमार विश्वास पर जो हमला हुआ था उसे लेकर विश्वास ने फेसबुक के माध्यम से प्रक्रिया दी और कहा है कि उन्हें पहले से ख़बर मिली थी कि उन पर हमला होगा लेकिन वो डर कर घर में नहीं बैठना चाहते थे।
उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि, “कोई नई बात नहीं हुई। सब कुछ पहले से तय था। खबर हम तक भी पहुँची थी, कि हमला होगा। लेकिन डर कर घर बैठ जाने से क्या हासिल होता? प्रायोजित 'विरोध' राजनीति का पुराना खेल है। सत्ता, शासन और शोषण का सबसे ज़्यादा तजुर्बा रखने वाली कांग्रेस के लिए यह बहुत आसान था, कि जगह-जगह पर अलग-अलग बैनरों के तले अपने गुण्डे खड़े कर के काले झण्डे, अण्डे, स्याही, पत्थऱ फिंकवाए जाएँ।”
कुमार विश्वास पर पहले तो प्रेस कांफ्रेंस में अंडे फेंके गये थे, फिर जब वो लखनऊ से अमेठी के लिए रवाना हुए तो उन पर काली स्याही फेंकी गई थी और रास्ते में उनका काफिला रोककर उन्हें काले झंडे दिखाये गये। अमेठी में प्रवेश के साथ ही उनके काफ़िले पर पत्थरबाज़ी भी हुई थी।
कुमार ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि उन्होंने क्षेत्र की सुध नहीं ली जिसकी वजह से युवकों को न तो शिक्षा मिली न ही रोज़गार। विश्वास ने कहा है कि, “दुःख मुझे उन स्थानीय युवकों का होता है, जिनका दुरूपयोग इस काम के लिए कांग्रेस ने किया। काश कि उन युवकों को उनके सांसद महोदय उचित रोज़गार दे पाते। काश कि सांसद महोदय के पुरखे, जो उसी जगह से चुने जाते रहे हैं, उन युवकों की अच्छी शिक्षा की व्यवस्था दे पाते।” उन्होंने किसानों का ज़िक्र करते हुए कहा कि काश कि दिल्ली की गद्दी पर राज करने वाले उनके (राहुल गांधी) परिवार के लोग इस क्षेत्र के किसानों को सुदृढ़ बनाने की व्यवस्था कर पाते।
उनके मुताबिक अगर राहुल गांधी या दिल्ली में उनकी पार्टी की सरकार ने अमेठी के लोगों के लिए काम किया होता तो पत्थर फेंकने वाले युवक IIT- NIT, ISRO, NASA या AIIMS में काम कर रहे होते। विश्वास ने राहुल पर आरोप लगाया कि उन्होंने यहां के लोगों को सपना ही देखने नहीं दिया।
उन्होंने फेसबुक के माध्यम से अमेठी के ऐसे युवकों आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने की पेशकश की है। उनका दावा है कि आम आदमी पार्टी उनका कल बदल सकती है। इसके लिए विश्वास ने बकायदा मोबाइल नंबर भी साझा किया है जिस पर लोगों से अपील की गई है कि वो आम आदमी पार्टी से जुड़ें।
कुमार ने कहा कि, “देश आवाज़ देता है अमेठी के हर उस जवान को, जो चाहता है कि उसके गाँव के लोग भी IIT-NIT में पढ़ें, दुनिया भर में घूमें, बड़ी कंपनियों में नौकरिया करें, भविष्य में अपनी कम्पनी शुरू करें, फिल्मों में काम करें, बड़े पत्रकार बनें, मिट्टी से सोना पैदा करें, दुनिया भर में जाने-देखे-सुने जाएं। आईए, जुड़िये 'आप' के साथ, काम कीजिये हमारे साथ और बदलिए अपना कल, अमेठी का कल, उत्तर प्रदेश का कल, और देश का कल। हमसे जुड़ने के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें - 9450066035, 7678878288, 9169121176, 9450047396, 8090329713”