लखनऊ। समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं से शालीन रहने की अपील कर रही है और उनके कार्यकर्ता और नेता लगातार क़ानून तोड़ रहे हैं। लखनऊ के...
लखनऊ। समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं से शालीन रहने की अपील कर रही है और उनके कार्यकर्ता और नेता लगातार क़ानून तोड़ रहे हैं। लखनऊ के आलमबाग इलाके में एक और सपा नेता पर संगीन इल्ज़ाम लगे हैं। यहां काम करनेवाली एक इंटीरियर डिज़ाइनर ने सपा के युवा नेता पर आरोप लगाया है कि उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया।
युवती अलीगंज की रहनेवाली है। उसके मुताबिक साल भर पहले उसकी मुलाक़ात आलमबाग के आज़ाद नगर में रहनेवाले सपा नेता प्रदीप कुमार से हुई। लगातार मुलाक़ातों के बाद दोनों ने शादी करने का फ़ैसला किया लेकिन आरोप है कि 17 सितंबर 2013 को प्रदीप लड़की के घर पहुंचे और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार किया। युवती का कहना है कि सपा नेता के परिजन भी शादी के लिए राज़ी थे लिहाज़ा दोनों एक दूसरे घर आते-जाते थे, साथ रहते भी थे।
दूसरी महिला से भी रहा है संबंध
इस बीच में युवती को कहीं से पता चला कि प्रदीप ने पहले भी एक युवती को शादी का वादा किया था और उसके साथ संबंध बनाकर उसे छोड़ दिया। जब इस बारे में उसने प्रदीप से जानने की कोशिश की तो वो भड़क गया और उससे भी शादी करने से इनकार कर दिया जबकि उसने वादा किया था कि वो 14 फरवरी को उसके साथ सगाई करेगा। लड़की के माता-पिता का देहांत हो चुका है।
पुलिस में की शिकायत
लड़की ने जब प्रदीप के माता-पिता से इस बावत मुलाक़ात की तो वो भी बेटे साथ दिखे। उन्होंने भी प्रदीप पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए सगाई और शादी से इनकार कर दिया। आख़िरकार लड़की ने शनिवार को एसएसपी को लिखित में शिकायत दी है। अलीगंज के सीओ अखिलेश ने कहा है कि वो ख़ुद मामले की जांच कर रहे हैं, पहले वो पीड़ित और आरोपी के बयान लेंगे फिर इसको लेकर साक्ष्य जुटाएंगे। पुलिस के मुताबिक दोनों फेसबुक और मोबाइल पर वाट्स-एप के ज़रिए लगातार संपर्क में थे।
सपा नेता प्रदीप कुमार को सरकारी सुरक्षा मिली हुई है, उसके साथ एक गनर चलता है। उसने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया और कहा कि उसकी लड़की से जान-पहचान है और वो उसके साथ संपर्क में था लेकिन लड़की सिर्फ उसको अपमानित करना चाहती है। प्रदीप के मुताबिक उसने कभी शादी करने का वादा नहीं किया।
एसएसपी जे रविंदर गौड़ ने कहा कि शर्मा पर लगे आरोपों की जांच अलीगंज के सीओ करेंगे। उन्होंने कहा कि "आरोपी को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा और लड़की के साथ संबंधों के बारे में जानकारी ली जाएगी।"