नई दिल्ली। जिस मसले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल धरने पर बैठे हैं, उस मामले में आम आदमी पार्टी ने कुछ कथित सबूत फेसबुक प...
नई दिल्ली। जिस मसले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल धरने पर बैठे हैं, उस मामले में आम आदमी पार्टी ने कुछ कथित सबूत फेसबुक पर प्रेषित किये हैं। इनमें यूगांडा उच्च आयोग की ओर से यूगांडा की मिलिट्री इटेंलीजेंस को लिखी एक चिट्ठी भी है जिसमें बताया गया है कि किस तरह एक महिला को यूगांडा से नई दिल्ली नौकरी देने का झांसा देकर मानव तस्करी के ज़रिये लाया गया और यहां उसे वेश्यावृति में धकेलने की कोशिश की गई.
19 जून 2013 को लिखी इस चिट्ठी में दिल्ली स्थित यूगांडा उच्च आयोग ने यूगांडा मिलिट्री इंटेलीजेंस के प्रमुख से गुज़ारिश की है कि वो उस महिला से पूछताछ करे और मामले को गंभीरत से लेते हुए ऐसे मामलों को रोके। हालांकि इसकी प्रति भारत में किसी विभाग को प्रेषित नहीं की गई है लेकिन अगर ये चिट्ठी सही है तो भारत में भी ऐसी मानव तस्करी को रोकने पर ध्यान देना चाहिए। ख़ासकर गृहमंत्रालय और विदेश मंत्रालय को मामले को गंभीरता से लेते हुए यूगांडा उच्च आयोग से इस बावत जवाब तलब करना चाहिए।
इसके अलावा दो और सबूत पेश किये गये हैं। इसमें 26 नवंबर 2013 को खिड़की गांव, मालवीय नगर, दिल्ली की एक संस्था "श्री शिव मंदिर संस्था" ने डीसीपी (साउथ) को चिट्ठी लिखकर शिकायत की थी कि उस इलाके में विदेशी महिलाएं भारतीय संस्कृति और क़ानून के ख़िलाफ़ जाकर अवैध तरीके से वेश्यावृति करती हैं और विदेशी पुरुष अवैध तरीके से अंग्रेज़ी शराब बेचते हैं। इस कथित चिट्ठी के माध्यम से शिकायत की गई है कि इन विदेशियों ख़ासकर अफ़्रिकन्स की वजह से इलाके की शांति व्यवस्था ख़राब हो रही है और आतंक जैसा माहौल बन गया है। इस पर पुलिस ने क्या कार्रवाई की है इसको लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
तीसरी कथित चिट्ठी 14 जनवरी 2014 की है, जिसमें दिल्ली के क़ानून मंत्री सोमनाथ भारती को खिड़की गांव के RWA ने लिखा है कि नाईजीरियन महिलाएं वेश्यावृति में लिप्त हैं और इलाके के लोगों को परेशान करती हैं। चिट्ठी में ये भी दावा किया गया है कि इस बारे में पुलिस के आलाधिकारियों तक शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें