amitabh become billionaires in seven months
नई दिल्ली (अमित पराशर)। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जो अब तक अपने कार्यक्रम में दूसरों को करोड़पति बना रहे थे, उनका एक छोटा सा निवेश उन्हें महाकरोड़पति की ओर ले जा रहा है। गौरतलब हो कि स्थानीय सर्च इंजन जस्ट डायल में अमिताभ बच्चन द्वारा निवेश की गई रकम महज सात महीने में ढाई गुनी से भी ज्यादा गई है।
ख़बरजोन के सूत्रों के अनुसार जिस वक़्त महानायक ने शेयर लिया था उस वक़्त कंपनी की सूचीबद्धता के दिन यानी 5 जून, 2013 को उनके शेयरों का मूल्य 3.83 करोड़ रुपए था। जिसमें अब 161 प्रतिशत की वृद्धि के साथ इसका वर्त्तमान मूल्य करीब 10 करोड़ रुपए हो गया है।
पूंजी बाजार में उतरने के मात्र सात माह में कंपनी के शेयर भाव में जोरदार इजाफा हुआ है। उस समय कंपनी का शेयर 611.45 रुपये का था, जो गत 3 जनवरी को बढ़कर 1603.5 रुपए का हो गया है। जस्ट डायल ने दिसंबर, 2010 में बच्चन को तीन साल के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया था। कंपनी ने अपने आईपीओ दस्तावेज में जो खुलासा किया है, उसके अनुसार बच्चन को 2011 में 10-10 रुपए के 62794 शेयर दिए गए थे। ज्ञात हो कि जस्ट डायल जून 2013 में स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हुआ था। पिछले साल जस्ट डायल उन चुनिंदा फर्मों में शुमार थी, जिन्होंने दलाल स्ट्रीट में कामयाबी दर्ज की थी।