kamasutra 3d director to direct film on narendra modi

मुम्बई। फिल्म 'कामसूत्र 3डी' के डायरेक्टर रुपेश पॉल बीजेपी के पीएम पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर बनने वाली फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। जी हाँ, ये सर्द मौसम की सबसे हॉट न्यूज़ है. रूपेश पॉल ने 'कामसूत्र 3डी' जैसी विवादस्पद फ़िल्म डायरेक्ट किया है और इसी फ़िल्म के फोटोग्राफ ट्वीट करके शर्लिन चोपड़ा चर्चित हो रही हैं। बताया जाता है कि इस फ़िल्म में काफी शर्लिन बोल्ड नज़र आएँगी लेकिन नरेंद्र मोदी की फ़िल्म इससे थोड़ी अलग होगी और फ़िल्म 'नमो 4 डी ' यानि पिछली फ़िल्म से एक कदम आगे होगी।
रुपेश पॉल गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की लाइफ पर 'नमो 4डी' फिल्म बनाने के लिए बतौर डायरेक्टर हायर किए जा चुके हैं। रुपेश बताते हैं कि यह एक बेहतरीन पॉलिटिकल थ्रिलर होगा। उनका कहना है कि स्क्रिप्ट लिखने के लिए हमें पूरी आजादी मिली है. मूवी में रोमांस का तड़का भी लगेगा, जो मोदी की रियल लाइफ से कोसों दूर है। यह एक बेहतरीन मूवी होगी, जो लोगों को इंस्पायर करेगी।
