नई दिल्ली। तीन हो गये हैं घूसखोरी के ख़िलाफ़ हेल्पलाइन नंबर जारी किये हुए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सचिव राजेंद्र कुमार ने जानकारी...
नई दिल्ली। तीन हो गये हैं घूसखोरी के ख़िलाफ़ हेल्पलाइन नंबर जारी किये हुए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सचिव राजेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि सतर्कता विभाग ने इसी के तहत दो पुलिसवालों को एक दुकानदार से हफ़्ता वसूलने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया।
ईश्वर सिंह और संदीप कुमार नाम के ये दोनों कांस्टेबल जनकपुरी पुलिस स्टेशन में तैनात थे जिन्हें स्टिंग ऑपरेशन में पकड़े जाने के बाद से एंटी करप्शन ब्रांच ने डिस्कॉम ऑफिस के पास से पकड़ा। कुमार ने बताया कि हेल्पलाइन पर एक स्वेटर बेचनेवाले ने पुलिस कॉन्सटेबल के बारे में बताया कि वो उससे हफ़्ता मांगते हैं। कुमार के मुताबिक दुकानदार ने उनका स्टिंग ऑपरेशन किया और उसे एंटी करप्शन ब्रांच को दिया जिसके बाद उन्हें गिरफ़्तार किया गया।
ऐसा नहीं है कि इस गिरफ़्तारी के बाद मामला ख़त्म हो गया, अब इस बात की जांच की जा रही है कि हफ़्ता वसूली में वरिष्ठ अधिकारी भी तो शामिल नहीं हैं। राजेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों ने दुकानदार से रिश्वत के तौर पर 3000 रुपये वसूले, और पिछले महीने भी इतने ही रुपये वसूल किये थे।
इसके अलावा राजेंद्र कुमार ने बताया कि कल आसान नंबर 1031 लॉन्च करने के बाद शनिवार शाम तक 11952 कॉल्स लिये गये जिनमें से 54 मामूली शिकायतें थीं जबकि 20 मामलों में स्टिंग किया गया है और उनमें धर-पकड़ शुरू होगी। हेल्पलाइन के लिए 60 लाइनें हैं और इसे 30 कर्मचारी देखते हैं।