नई दिल्ली। केंद्रीय सामाजिक कल्याण मंत्री कुमारी शैलजा ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे दिया है। कुमारी शैलजा कांग्रेस पार्टी से अ...
नई दिल्ली। केंद्रीय सामाजिक कल्याण मंत्री कुमारी शैलजा ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे दिया है। कुमारी शैलजा कांग्रेस पार्टी से अंबाला सीट से सांसद हैं और अपने तेज़तर्रार रवैये के लिए जानी जाती हैं।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक शैलजा ने इस्तीफ़ इसलिये दिया क्योंकि उन्हें लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र काम करने हैं। शैलजा को हरियाणा में भूपिंदर सिंह हुड्डा का विरोधी माना जाता है। और अक्सर दोनों के बीच अनबन की ख़बरें मीडिया में आती रहती हैं।
आनेवाले महीनों में न सिर्फ लोकसभा के चुनाव हैं बल्कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव भी होने हैं ऐसे में ऐसा जान पड़ता है कि कांग्रेस ने आपसी मतभेदों को देखते हुए ये फ़ैसला लिया है ताकि इसका असर चुनावों में कांग्रेस को न भुगतना पड़े। संभव है कि कुमारी शैलजा को राज्यसभा का सांसद बना दिया जाये।