ग्रेनोबल। सात बार के फॉरमूला वन चैंपियन माइक शूमाकर की हालत अब भी नाजूक बनी हुई है। फ्रांस में स्कीइंग के दौरान दुर्घटना का शिकार हुए...
ग्रेनोबल। सात बार के फॉरमूला वन चैंपियन माइक शूमाकर की हालत अब भी नाजूक बनी हुई है। फ्रांस में स्कीइंग के दौरान दुर्घटना का शिकार हुए जर्मनी के माइकल शूमाकर की मैनेजर ने एक बार फिर सात बार के फार्मूला वन चैंपियन की हालत को लेकर चिंता जताई।
एक यूरोपियन वेबसाइट की मानें तो शूमाकर की मैंनेजर सबाइन केहम ने कहा कि मैं यह नहीं कह सकती हूं कि शूमाकर के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर सकारात्मक हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने साफ ही कर दिया है कि उन्हें फिलहाल शूमाकर को लेकर ज्यादा उम्मीदें नहीं दिखाई दे रही हैं। इससे पहले मंगलवार को डॉक्टरों ने जर्मन रेसर की हालत में कुछ सुधार के संकेत दिए थे।
शूमाकर का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने सोमवार रात उनके मस्तिष्क का दूसरा ऑपरेशन किया गया था। शूमाकर का फ्रांस के पूर्वी शहर ग्रेनोबल के सीएचयू अस्पताल में इलाज चल रहा है।
रिकॉर्ड सात बार फार्मूला वन खिताब जीत चुके 44 साल के शूमाकर ने वर्ष 2012 में दूसरी बार मोटर रेसिंग से संन्यास की घोषणा कर दी थी। वह रविवार को फ्रांस के आल्प्स में स्थित एक रिजार्ट में स्कीइंग के दौरान गिर गए थे और उनका सिर पत्थर से टकरा गया था। उनके मस्तिष्क के स्कैन से आंतरिक रक्तस्राव और अंदरूनी चोट का पता चला था और रक्तस्राव रोकने के लिए उनका ऑपरेशन किया गया था।