People reached showroom in underwear
सेल एक ऐसा शब्द है जो आज कल महिलाओं के साथ पुरुषों को भी उत्साहित कर देता है. और लोग सेल के नाम पर इतने उत्साहित हो जाते हैं कि इसके नाम पर कुछ भर करने को तैयार हो जाते हैं. लेकिन आज जिस सेल की बात हो रही है वो इन सबसे जुदा है.
दरअसल, स्पेन के क्लोदिंग ब्रांड Desigual ने इटली के रोम और ट्यूरिन शहरों में हर साल की इस तरह इस बार भी जनवरी में सेल का आयोजन किया. लेकिन इस बार सेल के कुछ नियम ज़रा हट कर बनाए गए. सेल के नियम के मुताबिक कंपनी ने उन पहले 100 ग्राहकों को मु्फ्त में कपड़े देने का वादा किया जो सिर्फ अंडरवियर पहनकर शोरूम में आएंगे. इसके अलावा अर्धनग्न ग्राहकों को समर कलेक्शन पर 50 फीसदी छूट दी गई.
कंपनी के अनुसार जितना सोचा था उससे बहुत ज्यादा रिस्पॉन्स मिला। महिलाएं बिकनी और पुरुष बॉक्सर एवं अंडरवियर में शोरूम पहुंचे।
गौरतलब हो कि स्पेन का यह ब्रांड साल 2005 से ही इस तरह का कैंपेन चला रहा है. इससे पहले यह सेल मैड्रिड, बार्सिलोना, पैरिस, लंदन और अमेरिका के कुछ शहरों में लगी थी.