मुंबई। अभिनेता संजय दत्त की पत्नी मान्यता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मान्यता के लीवर में ट्यूमर है और उनके दिल में भी कोई बीमा...
मुंबई। अभिनेता संजय दत्त की पत्नी मान्यता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मान्यता के लीवर में ट्यूमर है और उनके दिल में भी कोई बीमारी है जिसकी जांच चल रही है। बुधवार की सुबह मान्यता को मुंबई के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय चुगुले ने बताया कि उन्हें कुछ जांच से गुज़रना होगा उसी के बाद कहा जा सकता है कि सर्जरी की ज़रुरत है या नहीं। उन्होंने कहा कि, "उन्हें जो परेशानियां हैं उसे लेकर हम कुछ जांच-पड़ताल कर रहे हैं, इसमें ढेर सारी जांच है जिससे उन्हें गुज़रना होगा।"
1993, मुंबई बम धमाकों के सिलसिले में आर्म्स एक्ट के तहत सज़ायाफ़्ता संजय दत्त अपनी 5 साल की सज़ा के दौरान यरवदा सेंट्रल जेल से फिलहाल 30 दिन की पेरोल पर बाहर हैं।