your facebook and twitter profiles make it harder for you to get a loan
नयी दिल्ली। अगर आपने लोन के लिए बैंक में आवेदन दिया है तो अपना फेसबुक और ट्विटर अकाउंट ठीक कर लीजिए वरना आपका कैंसिल हो सकता है। जी हाँ, ये कोई मज़ाक नहीं है, क्यूंकि ब्रिटेन और अमेरिका में लोन देने वाली कंपनियों ने ऐसा करना शुरू कर दिया है। कंपनियों को लगता है कि जिसने लोन के लिए आवेदन किया है अगर उसके सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच कर ली जाए तो यह फैसला लेना आसान हो जाता है कि उसे लोन देना चाहिए या नहीं।
सोशल मीडिया से लोन देने वाली कंपनियों को संभावित ग्राहक के बारे में तो कई जानकारियां मिल जाती हैं।लेकिन इससे उन ग्राहकों की मुश्किल बढ़ सकती है, जिन्होंने अपने प्रोफाइल और बैंक के फॉर्म में अलग-अलग जानकारी दी होती है। मसलन, अगर किसी ने लोन के लिए आवेदन किया हुआ है और वह अपने फेसबुक प्रोफाइल पर स्टेटस डाल दे कि उसे अभी-अभी नौकरी से निकाल दिया गया है तो उसे लोन मिलना बिलकुल नामुमकिन ही हो जाएगा।
आजकल जब आप कम्पनी में नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो कम्पनी सोशल साइट्स पर जा कर आपका प्रोफाइल भी चेक करती है। जिससे उसे आपके व्यक्तित्व का पता आसानी से चल जाता है साथ ही आपके हॉबी और जीने के हर तरीके का पता उन्हें चल जाता है। इसलिए कम्पनी आपके फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आवेदक के प्रोफाइल की जांच-पड़ताल करती है।
खैर, भारत में तो अभी तक बैंक लोन के लिए इस तरह का चलन शुरू नहीं हुआ है। बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि आप सोच समझकर ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना प्रोफाइल बनाएं और उसे सही से अपडेट करें। बैंक लोन के लिए न सही कम से कम नौकरी के आवेदन में तो सोशल साइट्स पर प्रोफाइल की जांच तो भारत में भी शुरू हो ही चूका है। अगर लोन के लिए भी ये शुरू हो जाए तो ज्यादा आश्चर्य की बात भी नहीं होगी।