revolt in lalu's party

आरजेडी में टूट की खबर के बाद पटना में पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक दल के नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी ने कहा कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी आरेजेडी में टूट के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के बारे में पार्टी से बाहर जाने की बात कही जा रही है उनमें से 6 विधायक लौट आए हैं। उन्होंने कहा कि इस विधायकों को धोखे में रख कर कागजात पर दस्तखत करवाए गए थे। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता इन सबको सबक सिखाएगी।

इस मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू की पार्टी सामाजिक न्याय के रास्ते से भटक गई है। ऐसे में हम लोगों ने अलग गुट बनाकर सामाजिक न्याय और सांप्रदायिक ताकतों को रोकेने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि लालू की पार्टी का अब बिहार में कोई नाम लेने वाला नहीं मिलेगा।
गौरतलब है कि आरजेडी में टूट की खबर बहुत पहले से आ रही थी। बताया जा रहा है कि ये तमाम विधायक बाद में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शामिल होगें। इन सभी नेताओं का अपने-अपने क्षेत्र में अच्छी पकड़ है।
पार्टी तोड़ने वाले सभी विधायक लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थें और वह लालू से पार्टी टिकट चाह रहे थे। खबर है कि लालू ने इन सभी लोगों को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद इन्होंने पार्टी से अलग होने का निर्णय लिया।
अगर सूत्रों पर भरोसा करें तो बिहार में 25 सीटों पर आरजेडी और 14 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। एक सीट पर एनसीपी के तारिक अनवर लड़ेंगे।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें