ND Tiwari accepts rohit shekhar as son
नई दिल्ली। लंबे समय तक डीएनए टेस्ट को झुठलाने के बाद आखिरकार एन.डी. तिवारी ने मान ही लिया कि रोहित शेखर उनके बेटे हैं। गौरतलब है कि साल 2008 में रोहित शेखर ने एक याचिका दायर कर दावा किया था कि एन.डी. तिवारी उनके बायलॉजिकल पिता हैं।

एन. डी. तिवारी ने न्यूज चैनल एनडीटीवी के साथ एक इंटरव्यू में भी बताया कि उन्हें कोर्ट ले जाने वाले रोहित उनके ही बेटे हैं। इस मौके पर रोहित ने भी कहा कि वह पिछली बातों को भूलकर अपने पिता के साथ वक्त बिताना चाहते हैं। गौरतलब है कि रोहित शेखर की मां उज्जवला कई साल से अपने बेटे के साथ इसके लिए लड़ाई लड़ रही थीं।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें