Oppose of sabir ali in BJP
नई दिल्ली। जेडीयू से निष्कासित नेता साबिर अली को बीजेपी में शामिल करने को लेकर बीजेपी में घमासान मच गया है। बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। नकवी के बयान के बाद से बीजेपी में साबिर को लेकर घमासान मच गया गया है।
भटकल का साथी होने का आरोप
नकवी ने साफ लफ्ज़ों में कहा कि जिस नेता पर इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी भटकल से संबंधों का आरोप है उसे बीजेपी में शामिल करना कितना उचित होगा। गुस्साए नकवी ने कहा कि क्या पार्टी अब दाऊद को भी शामिल करेगी। उधर पार्टी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने भी कहा है कि साबिर को पार्टी में शामिल करना एक बड़ी चूक है।
संघ ने भी जताई नाराज़गी
साबिर को बीजेपी में शामिल करने को लेकर संघ ने भी नाराज़गी जताई है। संघ के प्रवक्ता राम माधव ने कहा कि साबिर अली को बीजेपी में शामिल करना ठीक नहीं।
बचाव में उतरे गडकरी
हालांकि नितिन गडकरी ने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया लेकिन साबिर पर मचे घमासान को देखते हुए उन्होंने बचाव का पैंतरा चला है गडकरी ने साफ किया है कि चुनाव के मौके पर सबको साथ लेकर चलना होगा।