Woman rapes a Man

सिऐटल। इंग्लिश न्यूज पेपर डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक गिलमन नाम की एक महिला, चुपके से एक पुरुष के अपार्टमेंट में घुस कर उसके बिस्तर तक पहुँच गयी और उस पुरुष का रेप कर दिया। बताया जा रहा है कि 2 बच्चों की मां गिलमन अब तक लूट की कोशिश और चोरी की गाड़ी रखने जैसे मामलों में फंस चुकी है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक जिस रात यह घटना हुई, उस दिन पीड़ित शख्स अपने पड़ोसी के यहां बर्थडे पार्टी में गया था। उस पड़ोसी की गिलमन के साथ जान-पहचान थी। इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर ने बताया कि 'घर पहुंचकर वह अपने बिस्तर पर सो गया। दिन भर की थकान के बाद वह गहरी नींद में सो रहा था। तभी रात करीब 2 बजे उसने अपने ऊपर वजन महसूस किया। उसने आंखें खोलीं तो देखा कि गिलमन उसके ऊपर बैठी है और सेक्स कर रही है। उसके हाथों को गिलमन ने अपने हाथों से दबा दिया था, ताकि वह प्रतिरोध न कर सके। 5 फीट 7 इंच हाइट और 108 किलो वजन वाली गिलमन से वह रहम की भीख मांगता रहा, मगर उसने एक न सुनी।'
वह काफी देर तक उसके चंगुल से छूटने की कोशिश करता रहा और आखिरकार किसी तरह उसके नीचे से निकलने में कामयाब रहा। इसके बाद पीड़ित शख्स ने गिलमन को अपार्टमेंट से बाहर निकाला और पास के ही मेडिकल सेंटर में रेप की जांच करवाने पहुंच गया। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर वह किस तरह उसके अपार्टमेंट में घुसी। गिलमन ने सारे आरोपों को नकार दिया है। उसका कहना है कि न तो वह इस शख्स को जानती है और न ही उसे कुछ ऐसा याद है कि वह उसके घर गई और उसके साथ सेक्स किया। उसने पुलिस को बताया है कि वह मानसिक रोग की शिकार है। हाल ही में गिलमन ने फेसबुक पर पोस्ट किया है किया है कि वह 31 हफ्तों की प्रेगनेंट है।
गौरतलब हो कि विक्टिम से नाजुक अंगों पर पाया गया डीएनए और उस महिला का डीएनए मैच हो गया है। इसलिए उसके खिलाफ सेकंड डिग्री रेप का मामला दर्ज किया गया है, जिसका मतलब है कि पीड़ित शारीरिक रूप से असहाय होने की वजह से यौन संबंधों के लिए स्वीकृति देने की स्थिति में नहीं था। वैसे जांच अधिकारी का कहना है कि महिला पर इस तरह के अपराध का आरोप लगाना थोड़ा अलग तरह का मामला है। एक डिटेक्टिव ने बताया, 'आंकड़ों पर नजर डालें तो किसी महिला का इस तरह से अग्रेसिव होना कुछ अटपटा सा लगता है। मगर कानून सबके लिए बराबर है, इसलिए हम उसे सबके लिए लागू करेंगे।'
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें