This is the first shipment of the planned 450 coaches that will be exported to Australia over two-and-a-half year period.
मुम्बई बंदगाह से हाल में वडोदरा में बने 6 मेट्रो कोच की पहली खेप आस्ट्रेलिया की सराकार को निर्यात के लिए जहाज से भेजे गए। ढ़ाई वर्षों में कुल 450 कोच आस्ट्रेलिया को निर्यात किए जाएंगे। प्रत्येक कोच 15 फीट लम्बा और 46 टन वजन का है। इसको लोड करने के लिए कुशलता होनी चाहिए।
इन कोचों को लोड करने का काम मुम्बई पोर्ट ट्रस्ट ने किया है। दूसरे बंदरगाहों पर लोडिंग का काम निजी ऑपरेटर भी करते हैं।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर फॉलो करें