बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में उस वक़्त दहशत फैल गई, जब आसमान से एक के बाद एक 5 बम गिरे और बड़ा धमाका हुआ। धमाका इतना तेज़ था कि 10...
बाड़मेर। राजस्थान
के बाड़मेर में उस वक़्त दहशत फैल गई, जब आसमान से एक के बाद एक 5 बम गिरे और बड़ा
धमाका हुआ। धमाका इतना तेज़ था कि 10 किलोमीटर तक आवाज़ सुनी गई।
बाड़मेर ज़िले के
गुगड़ी गांव में ये 5 बम गिरे, जिसके बाद ज़ोरदार धमाके से 4 मकानों में दरारें आ
गईं। ये बम युद्धक विमान से गिरे। भारतीय वायुसेना ने
इस घटना के मद्देनज़र जो बातें बताई हैं, वो और भी ख़तरनाक लगती हैं। पहले ये माना
जा रहा था कि फाइटर जेट से ग़लती से बम यहां गिर गये। लेकिन अब जो खबर आ रही है
उसके मुताबिक एयरफोर्स का कहना है कि एक फाइटर जेट को हवा में गुब्बारे जैसी अज्ञात
चीज़ दिखी जिस पर हमला कर के फाइटर जेट ने उसे मार गिराया।
वायु सेना के
अधिकारी मौके पर जांच के लिए पहुंचे। पूरी जानकारी जांच के बाद जारी की
जाएगी।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें