David Warner out from India Australia onday series
बच्चे का इंतज़ार, डेविड टीम से बाहर |
डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ़ चल रही वन-डे सीरीज़ के बाकी मैचों में अब मैदान पर नहीं दिखेंगे। वो टीम से बाहर हो गए हैं। लेकिन इस दिग्गज़ खिलाड़ी को उनकी परफॉर्मेंस की वजह से बाहर नहीं होना पड़ा है, बल्कि डेविड के बाहर होने की वजह है एक खुशखबरी। डेविड की पत्नी गर्भवती हैं और दोनों जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को एक्सपैक्ट कर रहे हैं। ये ही वजह है कि डेविड वर्तमान वन-डे सीरीज़ से बाहर रहेंगे। वॉर्नर की जगह क्वींसलैंड के इन-फॉर्म बल्लेबाज़ उस्मान ख़्वाजा को टीम में शामिल किया गया है। उस्मान इस सीज़न में तीन टेस्ट शतक जमाकर अपना फॉर्म और लय दिखा चुके हैं।