नई दिल्ली: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन को आतंकी संगठन आईएसआईएस की ओर से धमकी भरा पत्र मिला है. पुलिस ने बताया कि भाजपा प्रवक्ता हुसैन के मुताबिक पत्र डाक के जरिए नई दिल्ली क्षेत्र स्थित उनके आवास पर पहुंचा. उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए नॉर्थ एवेन्यू थाने में एक शिकायत भी दर्ज करवाई.
शाहनवाज़ हुसैन का कहना है कि पत्र उर्दू और अंग्रेजी में टाइप किया हुआ है और उसमें उनके और उनकी पार्टी के खिलाफ अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. हुसैन ने आगे बताया कि 'मुझे सोशल मीडिया पर इस तरह की धमकी पहले भी मिल चुकी है. मैं ऐसी धमकियों से डरता नहीं और राष्ट्रवाद के अपने पथ पर आगे बढ़ता रहूंगा.'
वहीं डीसीपी जतिन नरवाल ने कहा कि पुलिस को शिकायत मिली है और वह मामले की जांच कर रही है। शाहनवाज को भेजे गए पत्र के ऊपर अंग्रेजी भाषा में उनका नाम पता लिखा गया है, जबकि लिफाफे के अंदर दो पत्र हैं। एक अंग्रेजी में टाइप किया गया है तो दूसरा उर्दू भाषा में लिखा गया है। पत्र के अंत में आईएस का जिक्र भी है।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें