Mulayam is my Girl Friend
गाजियाबाद: यूपी के नगर विकास मंत्री आज़म खान खुर्जा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक अटपटा बयान देकर सब को हैरान कर दिया. पहले तो उपस्थित लोगों के बीच ये बयान कौतुहल का विषय बना रहा है. सोमवार को आजम खां ने अपनी और मुलायम सिंह की दोस्ती का बखान करते करते, मुलायम सिंह को अपनी पुरानी माशूका की तरह बता दिया.
प्रधान मंत्री के संसदीय क्षेत्र में एक लाख बच्चे कुपोषण के शिकार
प्रधान मंत्री के संसदीय क्षेत्र में एक लाख बच्चे कुपोषण के शिकार
दर असल एक पुराने वाकये को याद करते हुए कहा कि मुलायम सिंह जी मेरी उस पुरानी माशुका कि तरह हैं, जिसके बीच कितने भी झगड़े हों या विवाद हों. लेकिन कोई भी इन मामूली झगड़ों के लिए अपनी माशुका कभी नहीं बदलता. उनका इशारा उस तरफ था जा मुलायम सिंह ने एकबार आज़म खान को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारीयों का हुआ तबादला
कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारीयों का हुआ तबादला
आज़म खान ने पुरानी दिनों को याद करते हुए ये भी कहा कि एक बार एक नाचने वाली की खातिर मुलायम सिंह यादव ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था। तब उन्हें इस बात का बहुत अफसोस हुआ था, लेकिन मैंने कभी पार्टी नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव उनकी पुरानी माशूका की तरह हैं। क्या कोई मामूली झगडे़ के बाद माशूका बदल सकता है ? उनके इतना कहते ही लोगों ने जोर-जोर से ठहाके लगाने शुरू कर दिए।