Suspense Over India Pakistan Matches In World Cup
वसीम अब्बासी - आने वाले ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के एक साथ खेलने पर अब भी सस्पेंस बरकरार है। PCB अध्यक्ष शहरयार खान ने अपने एक बयान में दोहराया है कि अगर पाकिस्तानी सरकार टीम को आगामी टी-20 वर्ल्डकप के लिए सुरक्षा कारणों के चलते नही भेजती है तो हमने ICC को अपने एक प्रस्ताव के तहत वर्ल्डकप में उनकी टीम के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यूज़ पर कराने का प्रस्ताव रखा है। ये बात शहरयार खान ने आईसीसी की दुबई में अभी हाल ही में हुई बैठक में दोहराई है। शहरयार खान ने कहा है कि पाकिस्तानी टीम को जब तक इसके लिए सरकार से खेलने की इजाजत नही मिल जाती है तब तक हम इस टूर्नामेंट में हिस्सा नही ले पाएंगे। साथ ही पीसीबी प्रमुख शहरयार खान ने ये भी कहा कि वो आईसीसी की बता चुके हैं कि टीम की इस वर्ल्डकप में भागीदारी पाकिस्तान सरकार की अनुमति पर निर्भर करेगी। अगर हमारी टीम को खतरा रहा तो सरकार अनुमति नहीं देगी। वैसे इस बैठक में कुछ सदस्यों ने कहा कि अगर पाक टीम भारत नहीं जाती है तो हमारे मैच दुबई, शारजाह या कोलंबो में कराए जा सकते हैं। शहरयार ने कहा कि भारत की सरजमीं पर हाल ही में कुछ ऐसी घटनायें घटित हुई हैं जिनसे लगता है कि भारत में हमारी पाकिस्तानी टीम को खतरा पैदा हो सकता है