Ravindra Jadeja to get engaged on Friday
भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा 5 फरवरी को रिवाबा सोलंकी से सगाई करेंगे। सगाई रवींद्र जडेजा के राजकोट में रेस्टोंरेंट ‘जड्डूज’ में होगी। इस रेस्टोंरेंट को जडेजा की बहन चलाती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिवाबा दिल्ली से इंजीनियरिंग करने के बाद इस वक्त यूपीएससी की तैयारी में जुटी है। रिवाबा के चाचा हरीश सिंह सोलंकी राजकोट शहर कांग्रेस के महामंत्री है।