All Allegations Are wrong, Says Sardar
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह ने महिला दोस्त के यौन उत्पीड़न के आरोपों को झूठा बताया है. गुरुवार को अपना पक्ष रखते हुए सिंह ने महिला की बातों को ही दोहराया और यह माना कि फेसबुक के जरिए 2012 में दोनों के बीच दोस्ती हुई थी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल उनका पूरा फोकस हॉकी पर है. चंडीगढ़ में सरदार सिंह ने कहा है कि महिला ने मुझ पर जो आरोप लगाए हैं वो गलत हैं, जिन आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है वो सही नहीं हैं. वो मेरी सिर्फ अच्छी दोस्त है, मंगेतर नहीं और हमारी सगाई भी नहीं हुई है.'
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर फॉलो करें