Snapdeal has decided not to renew Bollywood star Aamir Khan's contract as brand ambassador of the ecommerce company, two persons with knowledge of the development said. The one-year endorsement deal ends later this month.
नई दिल्ली। स्नैपडील ने तय किया है कि वह बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के ब्रांड एंबैसडर का कांट्रेक्ट रिन्यू नहीं करेगी। एक साल का आमिर ख़ान का स्नैपडील के साथ कांट्रेक्ट इसी महीने में समाप्त हो रहा है।
एक अंग्रेज़ी अख़बार के मुताबिक स्नैप डील के अधिकारी ने कहा कि, “इसे एक साथ के लिए बढ़ाया जा सकता था लेकिन कंपनी ने इसके ख़िलाफ़ निर्णय लिया है।” स्नैपडील फिलहाल आमिर ख़ान की जगह किसी और सेलिब्रिटी को ब्रांड एंबेसडर के तौर पर नहीं ले रहा है और कंपनी ऐड के खर्चे को कम कर के ग्राहकों को ज़्यादा सुविधाएं देने और उन्हें फ्रीचार्ज वालेट से सामानों की खरीददारी करने के लिए प्रत्साहित करने पर ध्यान देगी।
प्रचार-प्रसार कर्मियों के मुताबिक कंपनी का ये फैसला कहीं ना कहीं खान के नवंबर में दिये असहिष्णुता पर दी गई टिप्पणी से जुड़ा है जिससे देश भर में विरोध प्रदर्शन हुए थे। इसके बाद से ही स्नैपडील आमिर खान को अपने ऐड में इस्तेमाल नहीं कर रहा है, नहीं तो प्रिंट, टेलीविज़न और डिजिटल अभियान में खान की ‘दिल की डील’ वाला विज्ञापन बहुत ज़्यादा चल रहा था।
आमिर ख़ान की टिप्पणी के बाद ही स्नैपडील ऐप का मार्केट गिरने लगा था, गुस्साए लोगों ने इसे अनइंस्टाल करना शुरू कर दिया था। ऐसे में कंपनी ने ख़ुद को पहले आमिर ख़ान के बयान से अलग किया और अब कंपनी ने सेलिब्रिटी से ही ख़ुद को अलग कर लिया है।
25 नवंबर 2015 को दिये अपने बयान में कंपनी ने कहा था कि, “स्नैपडील आमिर ख़ान के निजी बयान से ना तो जुड़ी है ना ही किसी तरह का रोल निभाती है। स्नैपडील एक भारतीय कंपनी है जिसे भारतीय युवकों ने बनाया है और जो डिजिटल इंडिया बनाने की ओर काम कर रही है। ”
पिछले महीने पर्यटन विभाग ने आमिर खान को अतुल्य भारत अभियान से अलग कर दिया जिससे वह साल 2009 से ही जुड़े थे। आमिर खान को अमिताभ बच्चन और प्रियंका चोपड़ा से रिप्लेस किया गया है।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर फॉलो करें