Kapil Sharma's new show will most probably be called Comedy Style, and will reportedly be telecast on Sony TV
मुंबई। टीवी इंडस्ट्री से मिल रही ख़बरों के मुताबिक कपिल शर्मा अपना नया कॉमेडी शो लेकर सोनी टीवी पर आने वाले हैं। अभी ये तय तो नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि कपिल अपनी पूरी टीम के साथ, जिसमें सुनील ग्रोवर भी शामिल हैं, छोटे पर्दे पर फिर से धमाल करने के लिए आ रहे हैं।
गुत्थी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर इस बारे में ऐलान भी कर दिया है। सुनील ग्रोवर ने लिखा है, "दोस्तों कपिल और सुनील जल्द ही सोनी पर दिखाई देंगे कॉमेडी स्टाइल में"
कलर्स चैनल पर आने वाले 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' को 24 जनवरी को बंद कर दिया गया और कपिल ने कलर्स से अपना बोरिया बिस्तर बांध लिया। सूत्रों के मुताबिक कपिल ने अपनी प्राइस बढ़ा ली थी, साथ में अपना शो भी हफ़्ते में एक ही दिन के लिए कर दिया था, जिससे चैनल को नया शो लाने पर विचार करना पड़ा।
सोनी टीवी पर कपिल का शो बंद होने से पहले ही कलर्स के एक अन्य शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' को शुरू किया गया था, जिसमें कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहिरी, भारती सिंह और सिद्धार्थ सागर टीम में हैं।
कपिल शर्मा में कलर्स के जुड़े रहते हुए सोनी के लिए फिल्मफेयर होस्ट किया था। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो के बंद होने के बाद वह लगातार स्टार और सोनी टीवी के संपर्क में रहे हैं।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर फॉलो करें