टी-20 विश्वकप से पहले भारतीय टी-20 के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ये जता दिया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने वाली टीम के सा...
टी-20 विश्वकप से पहले भारतीय टी-20 के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ये जता दिया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने वाली टीम के साथ ही वो विश्वकप में उतरना चाहते हैं लेकिन श्रीलंका के खिलाफ 23 साल के दिल्ली में जन्मे पवन नेगी को टी-20 टीम का हिस्सा बनाया गया है।
आपको बताते हैं कि कौन हैं पवन नेगी
पवन नेगी एक ऑलराउंडर की भूमिका में टीम में शामिल किए गए हैं। नेगी बाएं हाथ के ओर्थोडॉक्स स्पिनर हैं, आईपीएल की चैन्नई सुपर किंग्स की तरफ से महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में खेल चुके हैं। हालांकि चैन्नई से पहले नेगी दिल्ली डेयर डेविल्स की तरफ से भी खेल चुके हैं। आईपीएल -8 में नेगी ने 10 मैचों में 6 विकेट हासिल किए थे। अब तक नेगी ने 56 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 46 विकेट हासिल किया है। 22 रन देकर 5 विकेट हासिल करना इनका बेस्ट फरफॉरमेंस है।
यह भी पढ़ें: विराट का लंका के खिलाफ नहीं बजेगा डंका
बल्लेबाज़ के तौर पर इतने ही मैचों में उन्होंने कुल 479 रन बनाए हैं।वहीं फर्स्ट क्लास करियर में खेले गए तीन मैचों में 58 रन बनाए हैं और 4 विकेट भी हासिल किया है।
लगातार
ख़बरों से अपडेट रहने के
लिए खबरज़ोन
फेसबुक पेज और ट्विटर
पेज पर
फॉलो करें