सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई जाने बिना लोग इसे इंडियन आर्मी का कमाल कह कर शेयर कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि यह घटना ...
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई जाने बिना लोग इसे इंडियन आर्मी का कमाल कह कर शेयर कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि यह घटना करीब 2 साल पुरानी है, वर्जिनिया बीच के लेसनर ब्रिज के पास हाईटेंशन तार में सीगल (seagull) नाम का एक पक्षी फंस गया, जिसे बचाने के लिए वर्जिनिया डोमिनियन पावर हेलिकॉप्टर का बचाव दल आया और पक्षी को बचाकर वर्जिनिया की एसपीसीए टीम को सौंप दी गई।
सितंबर 2013 में यह पक्ष जब हाईटेंशन वायर में फंस गया तो 2 दिनों तक कोई उसे बचाने नहीं आया। 48 घंटे के बाद पहुंची मदद के बाद पक्षी को बचाया जा सका, लेकिन उसका एक पंख बुरी तरह ज़ख़्मी था।
ख़बर ज़ोन नहीं चाहता कि आप इंडियन आर्मी के नाम पर झूठे तथ्यों को प्रसारित करें, इससे भारतीय सेना की छवि धूमिल होती है।
इस ख़बर पर वहां के चैनल की टीवी रिपोर्ट देखें -