Actress kangana ranaut reacts on Faridabad Nikita tomar murder case demands bravery award for he.
नई दिल्ली: फरीदाबाद में बीकॉम फाइनल इयर की छात्रा निकिता तोमार की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद लोगों ने अपने अपनी प्रतिक्रिया दी। इस मामले पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बेहद में गुस्से में हैं। उन्होंने इस मर्डर पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सख्त लहजे में ट्वीट किया है।
बताते चलें कि, एक दिन पहले ही तौसीफ नाम के एक व्यक्ति ने फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की छात्रा निकिता के अपहरण की कोशिश करते हुए हत्या कर दी थी। इस केस के बाद पूरे देश में काफी रोष है। कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'पूरी दुनिया फ्रांस में जो हुआ उससे सकते में हैं, फिर भी इन जिहादियों को कोई शर्म या कानून का डर नहीं है। एक हिंदू लड़की को उसके कॉलेज के बाहर दिनदहाड़े गोली मार दी जाती है क्योंकि उसने इस्लाम धर्म अपनाने से इनकार कर दिया था। तुरंत कार्रवाई की जरूरत है।'
इसके बाद एक्ट्रेस ने एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'निकिता की बहादुरी रानी लक्ष्मीबाई या पद्मावती से कम नहीं है। जिहादी हत्यारा उसके प्यार में पागल था और उसे अपने साथ ले जाना चाहता था। अगर वह जीना चाहती तो वह उसकी हवस के आगे हथियार डाल सकती थी लेकिन उसने मरना पसंद किया। देवी निकिता हर हिंदू महिला की गरिमा और गौरव के लिए खड़ी हुई।' इसके साथ ही निकिता तोमर की बहादुरी के लिए कंगना रनौत ने सरकार से अवॉर्ड दिए जाने की भी मांग की है।