Delhi Violence ED files chargesheet against Tahir Hussain in Karkardooma court.
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में ताहिर के खिलाफ शनिवार को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है। चार्जशीट में आरोपियों के तौर पर ताहिर हुसैन और अमित गुप्ता के नाम शामिल हैं। इस मामले पर ईड की ओर से कहा गया है कि, आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।
बताते चलें कि, ताहिर के खिलाफ ईडी सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी दायर कर सकी है। पिछले माह सिंतबर में ही उत्तरी पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा (Delhi Riots) के सिलसिले में एक चार्जशीट दिल्ली पुलिस ने दायर की थी। इस चार्जशीट में ताहिर के अलावा सलमान खुर्शीद और अधिवक्ता प्रशांत भूषण के नाम शामिल किए गए थे। इसके अलावा चार्जशीट में कई नेता, वकील और एक्टिविस्ट के नाम भी सामने आए।
इससे पहले अगस्त में दिल्ली दंगा मामले में अब तक का बड़ा खुलासा हुआ था। ताहिर हुसैन ने दिल्ली पुलिस के सामने हिंसा का मास्टरमाइंड होने की बात कबूली थी।